हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को चरस समेत गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान नहर पटरी रोड़ रेग्यूलेटर पुल के पास से आरोपी रिहान पुत्र मातिन निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर को बाइक से चरस ले जाते हुए गिरफतार किया गया। आरोपी के कब्ज्े से 116 ग्राम चरस व इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे मे ले लिया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र राणा व रवि चैहान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment