हरिद्वार। कक्षा 6 से 9 व 11तक के छात्रों को सत्र 2023-24 में उनकी उपलब्धियों के सम्मान में प्रमाण पत्र,पदक और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों (शिक्षाविदों, नृत्य, संगीत,कला और 100ः उपस्थिति) में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले छात्रों को उनकी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ.रविंद्र सैनी व श्रीमती सुषमा का स्वागत किया, यह कार्यक्रम एक माध्यम है जो छात्रों की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। छात्र ट्रॉफी ,पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए रोमांचित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरस्कार वितरण का उद्देश्य कड़ी मेहनत से प्राप्त सफलता को स्वीकार करना है। उन्होंने सत्र में सभी बच्चों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment