हरिद्वार। पंजाब से हरिद्वार आए युवक को लाइसेंसी पिस्टल से फायर करना भारी पड़ गया। फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक की लाइसेंसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व तीन खोखा कारतूस भी पुलिस ने कब्जे में ले लिए। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। मंगलवार की रात ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक बैरियर नं.5 के पास पिस्टल से फायरिंग कर रहा है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आयी। पूछताछ में आरोपी युवक जगजीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी हरि के पट्टी थाना हरि के पट्टी जिला तरण पंजाब ने बताया कि वह अपनी ससुराल आया था और तैश में आकर पिस्टल से फायर कर दिया। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, कांस्टेबल बृजमोहन सिंह, हेमंत पुरोहित, प्रमोद पुरोहित, रवि कुमार शामिल रहे।
Comments
Post a Comment