हरिद्वार। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली का व्हाट्अप एकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर राव आफाक अली के मित्रों एवं सगे संबंधियों से पैसे की डिमांड कर रहा है। राव आफाक अली ने बताया कि व्हाट्सएप हैक होने की सूचना साइबर सैल को दे दी गई है। व्हाट्सएप के माध्यम से हैकर उनके जान पहचान वालों और रिश्तेदारों को मैसेज कर पैसे की डिमांड कर रहा है। उनके पास लगातार मित्रों और संगे संबंधियों के फोन आ रहे हैं। जिससे वे काफी परेशान हैं। वे लगातार सभी से किसी को भी पैसे ना देने की अपील कर रहे हैं। राव आफाक अली के भाई एडवोकेट राव शाहबाज अली ने भी लोगों से अपील की है कि बिना जानकारी के किसी को भी पैसे ना दें।
Comments
Post a Comment