हरिद्वार। लकसर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से देशी तमंचा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनी पुत्र धीर सिंह निवासी ग्राम भोगपुर लकसर बताया। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय पंवार, अमित रावत, नत्थी सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment