हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने डकैती के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। बीते वर्ष दिसम्बर में संदीप कुमार पुत्र नकली राम निवासी गली नं.4 राजनगर थाना माॅडल टाउन पानीपत हरियाणा ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर गाड़ी के कागजात, 2एटीएम कार्ड व एटीएम से 44हजार रूपए निकाल लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में 7 लोगों के नाम सामने आए थे। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने एक आरोपी रणजीत उर्फ जंगली पुत्र गरीब सिंह निवासी मोहल्ला पांडवान वार्ड नं. 5पुराना हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को लाल कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक एटीएम कार्ड व 1330रूपए बरामद किए हैं। पुलिस टीम में रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह नेगी,कांस्टेबल कमल मेहरा व गंभीर चैहान शामिल रहे।
Comments
Post a Comment