हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के वाहन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं और कई बार जेल जा चुका है। पुलिस के मुताबिक मौहल्ला कोटरवान निवासी बाॅबी ने पुलिस को तहरीर देकर लोडर वाहन छोटा हाथी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद रेल चैकी प्रभारी एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रानीपुर झाल नहर पटरी से फरमान पुत्र निसार निवासी मौहल्ला कैथवाड़ा को चोरी किए गए वाहन समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में रेल चैकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी के साथ कांस्टेबल अमित गौड़, राजेश बिष्ट, गणेश तोमर शामिल रहे।
Comments
Post a Comment