हरिद्वार। होली मिलन कार्यक्रम के साथ ही हरिओम सरस्वती पी.जी कालेज धनौरी के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। हरिओम सरस्वती पीजी कालेज धनौरी का सात दिवसीय शिविर ग्राम जसवावाला में चल रहा था। शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सेवा की भावना प्रबल होती है। कालेज प्रबंध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि 7दिन के इस शिविर से छात्र-छात्राएं जो सीख कर जा रहे हैं, उसे अपने-अपने गांव मोहल्ले में जाकर मूर्त रूप दें। ताकि समाज का प्रत्येक व्यक्ति लाभान्वित हो सके। उपप्राचार्य डा.योगेश कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से नेतृत्व का गुण विकसित होता है। छात्र-छात्राओं में स्किल डेवलप होती है। कार्यक्रम अधिकारी डा.दीपमाला कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने सात दिवसीय शिविर का सारांश प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा.अरुणिमा पांडे, डा.ज्योति जोशी, डा.मोनिका चैधरी, डा.प्रिया सैनी, डा.साक्षी शर्मा, डा.मीनाक्षी सैनी, डा.निशा रानी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment