हरिद्वार। गोसाई गली भीमगोड़ा क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माण करने के विरुद्ध प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को सील कर दिया है। अनाधिकृत निर्माण करने पर विपक्षी को नियमानुसार निर्माण रोकने और कारण बताने के नोटिस जारी किए थे। उक्त निर्माण हेमंत पंत द्वारा लगातार कराये जाने के विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा सील आदेश पारित किया गया था उसके उपरांत प्राधिकरण द्वारा सील अवैध निर्माण को कर दिया गया। प्राधिकरण ने दूसरी और सत्यम विहार भूपतवाला में सील की कार्यवाही की। आपको बताते चले कि सत्यम विहार कॉलोनी भूपतवाला में ईशांत नामक व्यक्ति दूसरा बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध निर्माण कराया जा रहा था जिसके विरुद्ध सील आदेश पारित करने के उपरांत आज प्राधिकरण टीम ने सील आदेश का अनुपालन करते हुए आवासीय अवैध निर्माण को सील कर दिया है। प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को सील करने के बाद विपक्षीगण को हिदायत दी है कि प्राधिकरण द्वारा लगाई सील को किसी भी दशा में क्षतिग्रस्त किया जाए अन्यथा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment