हरिद्वार। तुम्बडिया परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के शुभारंभ पर चैक बाजार ज्वालापुर से कथा स्थल राघव मंडल श्री राम चैक तक शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा व्यास कुलगुरु अवधेश मिश्र ने श्रद्धालु भक्तो को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि कालिकाल में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान नारायण की पूजा अर्चना और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने से पितरों को आत्मिक शांति और मोक्ष की प्राप्त होती है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जीवन में आने वाली सभी कठिनाइया समाप्त हो जाती हैं और जीवन सुखमय बनता है। कथा के मुख्य यजमान अंजू एवं पंडित आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि पितरों की शांति हेतु और आशीर्वाद के निमित सभी लोगो को अपनी व्यवस्था अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। कथा के श्रवण करने से परिवारों मे सुख का आगमन होता है। इस मौके पर यजमान कविता शर्मा,गौरी,मयंक तुमढ़िया,विनी,अर्पित तुम्बड़िया,नूपुर ,गोविंद तुम्बडिया,विराज,हर्षित,अविरल,पंडित उमाशंकर शर्मा,राजेश शर्मा,गजेंद्र चैधरी,विपिन नौटियाल,पंडित विभोर कौशिक,विकास कौशिक,गणेश जोशी,सतीश मोनी,वीरेंद्र झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।
हरिद्वार। तुम्बडिया परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के शुभारंभ पर चैक बाजार ज्वालापुर से कथा स्थल राघव मंडल श्री राम चैक तक शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा व्यास कुलगुरु अवधेश मिश्र ने श्रद्धालु भक्तो को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि कालिकाल में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से जीवन के सभी संताप समाप्त हो जाते है। उन्होंने कहा कि कलयुग में भगवान नारायण की पूजा अर्चना और श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने से पितरों को आत्मिक शांति और मोक्ष की प्राप्त होती है। श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से जीवन में आने वाली सभी कठिनाइया समाप्त हो जाती हैं और जीवन सुखमय बनता है। कथा के मुख्य यजमान अंजू एवं पंडित आशुतोष तुम्बडिया ने कहा कि पितरों की शांति हेतु और आशीर्वाद के निमित सभी लोगो को अपनी व्यवस्था अनुसार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर समाज को नई दिशा देनी चाहिए। कथा के श्रवण करने से परिवारों मे सुख का आगमन होता है। इस मौके पर यजमान कविता शर्मा,गौरी,मयंक तुमढ़िया,विनी,अर्पित तुम्बड़िया,नूपुर ,गोविंद तुम्बडिया,विराज,हर्षित,अविरल,पंडित उमाशंकर शर्मा,राजेश शर्मा,गजेंद्र चैधरी,विपिन नौटियाल,पंडित विभोर कौशिक,विकास कौशिक,गणेश जोशी,सतीश मोनी,वीरेंद्र झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल रहे।
Comments
Post a Comment