हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद गांजे की कीमत लगभग डेढ़ लाख रूपए है। लोकसभा चुनाव में मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी कर रहे मुजम्मिल हुसैन पुत्र मनीर अहमद निवासी जमालपुर कलां को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 4किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी भावना कैंथोला,एसएसआई सुभाष चन्द्र,एसआई चरण सिंह, हेडकांस्टेबल शूरवीर सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र रावत, उम्मेद सिंह शामिल रहे।
Comments
Post a Comment