गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करना ट्रस्ट का संकल्प-कमल खड़का
हरिद्वार। बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ पहल करते हुए गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने घाटों पर भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वालों लोगों के बच्चों के लिए रोड़ी बेलवाला मैदान में पाठशाला की शुरूआत की है। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि गिरवर नाथ जलकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट ने गरीब बालक बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का संकल्प लिया है। घाटों पर भिक्षा मांग कर जीवन यापन कर रहे लोग गरीबी के चलते अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ है। शिक्षा से वंचित बच्चे भी भिक्षावृत्ति करने लगते हैं। इसको देखते हुए ट्रस्ट की और से पाठशाला की शुरूआत की गयी है। फिलहाल अस्थाई रूप से स्थापित की गयी पाठशाला में धन के अभाव के चलते शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को निःंशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। बच्चों को कापी,किताबें,पेंसिंल आदि भी ट्रस्ट की और से उपलब्ध करायी जाएगी। कमल खड़का ने कहा कि समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग की सेवा के लिए ट्रस्ट के विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से कई सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें गरीब निसहाय लोगों को भोजन व वस्त्र वितरण, इलाज, निर्धन परिवारों की कन्याओं के विवाह में सहयोग आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ही वास्तव में ईश्वर की आराधना है। इसलिए जरूरतमंदों की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
Comments
Post a Comment