हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के गु्रप ए में डीसीए हरिद्वार बी व डीसीए देहरादून ए की टीमों के बीच हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए हरिद्वार बी ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 241रन बनाए। टीम की तरफ से अजय कुमार 65,गौरव यादव 36,अर्जुन चौधरी 26,मौहम्मद कैफ 26,आदिदेव सैनी ने 22रन बनाए। डीसीए देहरादून ए की तरफ गेंदबाजी में सार्थक नेगी 3,सचिन यादव 2,विनायक बलूनी व भव्य लखेड़ा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए देहरादून ए की टीम संघर्षपूर्ण मैच में 47.1ओवर में 226रन बनाकर आउट हो गयी और डीसीए हरिद्वार की बी टीम ने 15रन से मैच जीत लिया। डीसीए देहरादून ए की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए भव्य लखेड़ा ने 104रन बनाए। जबकि तुषार सेठी व राहुल ने 22-22रन बनाए। डीसीए हरिद्वार बी की तरफ से आर्यन चौधरी व मौहम्मद कैफ ने 3-3, शहंशाह आलम 2 व अर्जुन चौधरी ने 1 विकेट लिया। डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने डीसीए हरिद्वार बी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में आयोजित अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के गु्रप ए में डीसीए हरिद्वार बी व डीसीए देहरादून ए की टीमों के बीच हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए हरिद्वार बी ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 241रन बनाए। टीम की तरफ से अजय कुमार 65,गौरव यादव 36,अर्जुन चौधरी 26,मौहम्मद कैफ 26,आदिदेव सैनी ने 22रन बनाए। डीसीए देहरादून ए की तरफ गेंदबाजी में सार्थक नेगी 3,सचिन यादव 2,विनायक बलूनी व भव्य लखेड़ा ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए देहरादून ए की टीम संघर्षपूर्ण मैच में 47.1ओवर में 226रन बनाकर आउट हो गयी और डीसीए हरिद्वार की बी टीम ने 15रन से मैच जीत लिया। डीसीए देहरादून ए की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए भव्य लखेड़ा ने 104रन बनाए। जबकि तुषार सेठी व राहुल ने 22-22रन बनाए। डीसीए हरिद्वार बी की तरफ से आर्यन चौधरी व मौहम्मद कैफ ने 3-3, शहंशाह आलम 2 व अर्जुन चौधरी ने 1 विकेट लिया। डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल व अन्य पदाधिकारियों ने डीसीए हरिद्वार बी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment