हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने कार्यों को बहुत लगन और मेहनत के साथ में संपन्न किया है। जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार लोकसभा सीट को भारी बहुमत के साथ जीतने जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि इस चुनाव में विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा जनता के बीच में गलत बयानबाजी से माहौल खराब करने का प्रयास किया गया था। जिसको आम जनमानस ने न सिर्फ नकार दिया बल्कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उत्साहित होकर मतदान किया है। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारियों का अपनी ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक कार्यकर्ता ने बूथ स्तर तक जाकर जो कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है जिसका परिणाम 4 जून को मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है जिसमें सभी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से हरिद्वार लोकसभा सीट पर कमल खिलने जा रहा है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी,ज्वालापुर पूर्व विधायक सुरेश राठौड़,लक्सर पूर्व विधायक संजय गुप्ता,भाजपा वरिष्ठ नेता मयंक गुप्ता,राकेश राजपूत ,विमल कुमार,शिवालिकनगर निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा,जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा,ओमप्रकाश जमदग्नि,अनु कक्कड़,आदेश सैनी,लव शर्मा,अनिल अरोड़ा,विकास तिवारी,देवी सिंह राणा,मोहित वर्मा,अमरीश सैनी,रजनी वर्मा,नेत्रपाल चौहान,सचिन शर्मा,गौरव पुंडीर,सचिन निषिद्ध,अरुण आर्य,नकली राम सैनी,मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष चौधरी,विक्रम भुल्लर ,एजाज हसन,डॉ प्रदीप कुमार,मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी,डॉ.प्रणव यादव,तरुण नैयर,कैलाश भंडारी,अरविंद अग्रवाल,पवन राठौड़,अमित राज,रीता सैनी, अभिनव चौहान,कमल किशोर,शीतल पुंडीर,प्रीति गुप्ता आदि बड़ी संख्या पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment