कनखल श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में लोगों ने दी अन्तिम विदाई
हरिद्वार। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की दिवंगत माता श्रीमति सविता देवी सिखौला का अन्तिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ कनखल श्मशान घाट पर कर दिया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र रोहित सिखौला ने दी। अन्तिम संस्कार में जिला प्रशासन से मनीष कुमार सिंह, कनखल थानाध्यक्ष भावना कैंथोला,जिला सूचना कार्यालय से अभिषेक, के अलावा वरिष्ठ पत्रकार कौशल सिखौला,सुनील दत्त पाण्डे,प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, राहुल वर्मा, धमेंन्द्र चौधरी, दीपक नौटियाल,नरेश दीवान शैली,अमित गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात रहे कि श्रीमती सविता सिखौला का गत दिवस हद्याघात से आकस्मिक निधन हो गया था। अन्तिम संस्कार के मौके पर बड़ी संख्या में पत्रकारों,तीर्थपुरोहितों,राजनीतिज्ञों के अलावा कई गणमान्य लोंगों सहित बड़ी संख्या में पुरोहित समाज व श्री गंगा सभा के पदाधिकारी शामिल रहे। वही दूसरी ओर वरिष्ठ पत्रकार रोहित सिखौला की माता श्रीमती सविता देवी सिखौला के आकस्मिक निधन पर जिला प्रैस क्लब हरिद्वार रजि.ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि श्रीमती सविता देवी सिखौला ने एक कुशल गृहिणी के रूप में परिवार को संस्कारित किया। उनका आकस्मिक निधन उनके परिवार के लिए बड़ी क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। ईश्वर दिवंगत श्रीमती सविता देवी सिखौला को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि दिवंगत श्रीमती सविता देवी सिखौला सामाजिक संस्कारों से ओतप्रोत महिला थी। मां गंगा उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दे। श्रद्धांजलि देने वालों में मनोज कश्यप,सनोज कश्यप,नीरज छाछर,आकाश ओहरी,मोहनराजा,रक्षित वालिया,हिमांशु वालिया,मनव्वर कुरैशी,सद्दाम हुसैन, मनोजानंद,राजेश कुमार,नौशाद खान,कमल अग्रवाल,जावेद अंसारी,सरवर सिद्दकी,जावेद साबिर ,तोकीर आलम,सीमा कश्यप,डा.निसार कादरी,राकेश वर्मा,कुलदीप वालिया,प्रदीप शर्मा, भगत राम ,अशोक पांडे,राजेश कुमार सहित जिला प्रैस क्लब के कई सदस्य शामिल रहे।
Comments
Post a Comment