हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्दनगर बहादराबाद मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में इएमए के चिकित्सकों तथा संस्थान के छात्रो सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य ही जीवन की कुंजी है। शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य कहलाता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार, पोषण,व्यायाम तथा अच्छी निद्रा अति आवश्यक है। नशावृत्ति एवं दुर्व्यसन स्वास्थ्य के दुश्मन हैं। इनसे दूर रह कर ही हम अपने स्वास्थ्य को कायम रख सकते हैं। मोबाईल का अत्यधिक उपयोग भी आज मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। शरीर तभी स्वस्थ कहलायेगा,जब मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। संगोष्ठी में डा.वीएल अलखानिया,डा.ऋचा आर्य,डा.बी.बी.कुमार,डा.कमलेश शर्मा,साहिल कश्यप,शिवांगी कल्याण,हीना कुशवाहा,मंजुला होलकर,रूद्राक्षी,लक्ष्मी कुश वाहा,विनीत सहगल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्दनगर बहादराबाद मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में इएमए के चिकित्सकों तथा संस्थान के छात्रो सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने कहा कि स्वस्थ स्वास्थ्य ही जीवन की कुंजी है। शारीरिक,मानसिक एवं सामाजिक रूप से स्वस्थ होना ही स्वास्थ्य कहलाता है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ आहार, पोषण,व्यायाम तथा अच्छी निद्रा अति आवश्यक है। नशावृत्ति एवं दुर्व्यसन स्वास्थ्य के दुश्मन हैं। इनसे दूर रह कर ही हम अपने स्वास्थ्य को कायम रख सकते हैं। मोबाईल का अत्यधिक उपयोग भी आज मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर रहा है। शरीर तभी स्वस्थ कहलायेगा,जब मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। संगोष्ठी में डा.वीएल अलखानिया,डा.ऋचा आर्य,डा.बी.बी.कुमार,डा.कमलेश शर्मा,साहिल कश्यप,शिवांगी कल्याण,हीना कुशवाहा,मंजुला होलकर,रूद्राक्षी,लक्ष्मी कुश वाहा,विनीत सहगल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
Comments
Post a Comment