हरिद्वार। श्री वैश्य समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की और से नवरात्रों के अवसर पर पुराना रानीपुर मोड़ स्थित राधा कृष्ण मंदिर में कीर्तन का आयोजन किया गया। कीर्तन के दौरान महिलाओं ने देश व प्रदेश की खुशहाली तथा लोकसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न होने की प्रार्थना भी की। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल व अर्चना अग्रवाल ने कहा कि नवरात्रों में मां दुर्गा अपने भक्तों पर कृपा करती हैं और भक्तों की आरधना पूजन से प्रसन्न होकर उनका कल्याण करती हैं। उन्होंने कहा कि मां भगवती की कृपा से पूरे देश में लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी और लोक सभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न होंगे। पिंकी अग्रवाल, आरती अग्रवाल, ब्रजेश कंसल व अलका सिंघल ने कहा कि बेटियां समाज का गौरव हैं। नवरात्रों में देवी दुर्गा की आराधना करने के साथ सभी को बेटियों के संरक्षण संवर्द्धन का संकल्प भी लेना चाहिए। इस दौरान शशि अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल,रितु तायल,पिंकी अग्रवाल,शालिनी अग्रवाल ,पूजा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,सपना अग्रवाल,मीनाक्षी बिंदल,प्रगति गुप्ता,अनीता अग्रवाल, आंचल, संध्या गुप्ता,दीपा अग्रवाल,मीना जैन,संगीता अग्रवाल,बबीता गुप्ता,आरती अग्रवाल,विनती जैन, नामित गुप्ता,नेहा अग्रवाल,गीता गुप्ता,अलका अग्रवाल,अलका गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment