Skip to main content

सबसे ज्यादा धर्मपुर तो सबसे कम रूड़की में मतदाताओं ने डाले वोट

 हरिद्वार लोस सीट पर 690130पुरूष,603188 महिलाओं ने डाले वोट 


हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कुल 2035726 मतदाताओं में से 1293362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 690130पुरूष तो 603188 महिलाओं ने वोट डाले। कम मतदान प्रतिशत रहने के कारण राजनीतिक गुणाभाग भी तेज हो गया है। इस बार पुरूषों के मुकाबले महिला मतदाताओं ने उत्साह नही दिखाया। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 विधानसभा क्षेत्र में केवल डोईवाला विधानसभा क्षेत्र ही ऐसा रहा जहां पुरुष मतदाताओं के बजाय महिला मतदाताओं की संख्या मतदान करने में ज्यादा रही। 14 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा धर्मपुर क्षेत्र में 1111956 मतदाताओं ने जबकि सबसे कम रुड़की विधानसभा क्षेत्र में 70483 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए संपन्न लोस चुनाव में जनपद में कुल 983214 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया,इनमें 532310 पुरुष मतदाता एवं 450866 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसके अलावा 38 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल है। जनपद में कुल 66.85 मतदान का प्रतिशत दर्ज किया गया है। जबकि हरिद्वार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की बात करें तो कुल 63.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हरिद्वार जनपद में सर्वाधिक रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े वोट 93124 में से 57569 पुरुष एवं 49865 महिला मतदाताओं के अलावा साथ ट्रांसजेंडर ने भी मतदान किया। इस तरह कुल 177106 मतदाताओं में से 107441 मतदाताओं ने वोट डाले। जनपद में सबसे कम रुड़की विधानसभा में मतदान हुआ यहां 70883 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इनमें से 37535 पुरुष एवं 32942 महिलाएं शामिल हैं। जनपद के 11 विधानसभाओं में से तीन विधानसभा क्षेत्रों रानीपुर, खानपुर तथा हरिद्वार ग्रामीण में मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 1 लाख से अधिक रही। जनपद में कुल 147848 मतदाता हैं जिनमें से 776977 पुरुष एवं 693729 महिला मतदाताओं के अलावा 142 ट्रांसजेंडर भी शामिल है। अगर हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की बात करें तो क्षेत्र में कुल 20 लाख 35हजार 726 मतदाता है। ज्ञात रहे की हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में हरिद्वार जनपद के 11 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा देहरादून जनपद के तीन विधानसभा धर्मपुर, डोईवाला तथा ऋषिकेश भी शामिल है। शनिवार को निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार विधानसभा में कुल 85827 मत पड़े जिनमें से 46367 पुरुष एवं 39453 महिला मतदाता ने वोट डाले। रानीपुर में 107441 मतदाताओं ने वोट डाले,जिनमें 57569 पुरुष एवं 49865 महिला मतदाता शामिल है। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 88875 मतदाताओं ने मतदान किया इनमें 48300 पुरुष एवं 40567 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह भगवानपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 92153 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। अधीन में 50393 पुरुष एवं 41507 महिला मतदाता शामिल रही। झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल 86741 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 47305 पुरुष एवं 39436 महिला मतदाता शामिल है। पिरानकलियर क्षेत्र में पड़े कुल 93502 में से 50154 पुरुष एवं 40347 महिलाओं ने वोट डालें। रुड़की विधानसभा क्षेत्र में 70483, खानपुर में 105193 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 56598 पुरुष एवं 48594 महिला मतदाताओं के अलावा एक ट्रांजिस्टर मतदाता शामिल है। मंगलौर में 76868 में से 42686 पुरुष एवं 34174 महिला, लक्सर विधानसभा में 75438 मताधिकार का प्रयोग किया गया दिन में से 41131 पुरुष एवं 34306 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसी तरह हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 100693 मतदाताओं ने ने वोट डाले दिन में 54066 पुरुष एवं 46422 महिला मतदाता शामिल है। वहीं देहरादून जनपद के धर्मपुर विधानसभा की बात करें तो यहां कुल 111956 मतदाताओं ने अपने ने वोट डाले,इनमें 58445 पुरुष एवं 53508 महिलाएं शामिल है। डोईवाला विधानसभा में 106277 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 53072 पुरुष एवं 53204 महिला मतदाता शामिल है। ऋषिकेश विधानसभा के 91915 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 46303 पुरुष एवं 45610 महिला मतदाता शामिल है। इस तरह से इस बार हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में कुल 1293362 मत पड़े है। यानि कुल 63.53 फीसदी मतदान हुआ है। खास बात यह है कि हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 14 विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो डोईवाला में पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं ने वोट डाले।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...