हरिद्वार। ज्वालापुर के लोधा मंडी में आयोजित साबरी कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से इस्लाम अब्बासी को कमेटी का सदर चुना गया। बैठक में सभी ने आगामी कार्यक्रमों को मिलजुल कर मनाने की अपील भी की। साबरी कमेटी के नवनियुक्त सदर इस्लाम अब्बासी ने कहा कि कमेटी शिक्षा को लेकर पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाएगी। मुस्लिम समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। समाजहित में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य जनहित के मुद्दों को भी अपने स्तर से हल कराने का प्रयास करेंगे। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि इस्लाम अब्बासी कमेटी के उद्देश्यों को पूरा करेंगे। गरीब, निसहाय, निर्धन परिवारों के उत्थान में योगदान देंगे। शाहनवाज अब्बासी ने कहा कि लोधा मंडी क्षेत्र की समस्याओं को भी हल करने का प्रयास किया जाएगा। कमेटी धार्मिक क्रियाकलापों को हर स्तर पर जारी रखेगी। युवाओं को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। बैठक में शाहनवाज अब्बासी,अमन,इस्लाम अब्बासी,इंतखाब,जावेद,अब्दुल्ला, मुनव्वर,आकिब,इकबाल,वसीम,राशिद,,आरिफ,दानिश,रहमान,समीर,सलीम,शाहनवाज,अरशद,मुन्ना, दानिश साबरी,रहमान,नौशाद,महबूब,आजाद,नान्नू,अरशद,शोएब,राहिल आदि सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment