मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस समय चारधाम यात्रा के साथ ही वनाग्नि को रोकना महत्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन विभाग के अलावा अन्य विभाग भी अलर्ट मोड पर रहें। वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए सूचना तंत्र और मजबूत किया जाए। क्विक रिस्पांस टाईम कम से कम किया जाए। वनाग्नि पर प्रभावी रोक थाम के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लिया जाए। बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज,शहरी विकास मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल,श्रीबदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय,मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी,प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु,डीजीपी अभिनव कुमार,सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम,शैलेश बगोली,सचिन कुर्वे,डॉ.पंकज कुमार पाण्डेय,अरविन्द सिंह ह्यांकी,डॉ.रंजीत सिन्हा,डॉ.आर.राजेश कुमार,विशेष सचिव डॉ.पराग मधुकर धकाते,सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी एवं चारधाम यात्रा से जुड़े विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और वर्चुअल माध्यम से जनपद के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह,नगर आयुक्त वरूण चौधरी,मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी,सीएमओ डा.मनीष दत्त,डिप्टी कलेक्टर मनीष कुमार सिंह,पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर, एआरटीओ श्रीवास्तव,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा योगेश कुमार, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,जिला पयर्टन अधिकारी सुरेश कुमार यादव,जल संस्थान मदन सेन,जिला पूर्ति अधिकारी तेज बल सिंह तथा जनपद के सभी अधिकारी मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment