हरिद्वार। ग्राम बहादुरपुर जट में न्यू विजयलक्ष्मी मेडिकल स्टोर के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान व निःशुल्क शुगर जांच का कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डा.विनेश यादव व वरिष्ठ सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने किया। शिविर में 40 लोगों ने रक्तदान किया व निःशुल्क शुगर जांच करायी। परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर ऋषिकेश की टीम ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया। इस दौरान रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है। आपके द्वारा दिए रक्त से किसी का जीवन बचाने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि नया रक्त बनने से शरीर में स्फूर्ति व ऊर्जा का संचार होता है। सभी को रक्तदान को लेकर भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग करना चाहिए। डा.विनेश यादव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय रक्तदान अवश्य करना चाहिए। साथ ही नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच करानी चाहिए। जिससे वक्त रहते बीमारियों का पता चल सके और निदान किया जा सके।
Comments
Post a Comment