हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में 29 अप्रैल से आयोजित की जा रही इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार जनपद की बी टीम रविवार को रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में अर्जुन चौधरी (कप्तान), अजय कुमार(उपकप्तान),गौरव यादव,शोभित प्रजापति,रमन सिंह,यश अग्रोही,आर्यन अवाना, आर्यन चौधरी,शहंशाह आलम,आदिदेव सिंह व सेतु त्यागी (विकेटकीपर) मौहम्मद कैफ,अमन साहनी,मेहंदी हसन,मौहम्मद शाद शामिल हैं। रमन जोत सिंह,हर्ष कुमार,दीपांशु,अभिनव चौहान अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। नीरज कुमार व इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग का आयोजन काशीपुर व देहरादून में किया जा रहा है। जनपद की ए टीम देहरादून में आयोजित लीग मैचों में प्रतिभाग करेगी। उन्होंनें बताया कि ए टीम में सुशांत नेगी (कप्तान), दक्ष अरोड़ा(उपकप्तान),शिवम शर्मा,नमन शर्मा,आयुष कश्यप,संदीप सिंह,मौहम्मद अफान,प्रियांशु कुमार,कृष्णा कुमार सिंह,संदीप कुमार,हिमांशु भारद्वाज,तन्मय गौतम व हर्षित कश्यप (विकेटकीपर),देवराज मलिक,पार्थ रावत के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शौर्य चौहान,सुजात मलिक,नयन त्यागी,अंशुमन चौहान, ओजस पांडे शामिल हैं।
हरिद्वार। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के तत्वावधान में काशीपुर में 29 अप्रैल से आयोजित की जा रही इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने के लिए हरिद्वार जनपद की बी टीम रविवार को रवाना होगी। यह जानकारी देते हुए डीसीए हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि 15 सदस्यीय टीम में अर्जुन चौधरी (कप्तान), अजय कुमार(उपकप्तान),गौरव यादव,शोभित प्रजापति,रमन सिंह,यश अग्रोही,आर्यन अवाना, आर्यन चौधरी,शहंशाह आलम,आदिदेव सिंह व सेतु त्यागी (विकेटकीपर) मौहम्मद कैफ,अमन साहनी,मेहंदी हसन,मौहम्मद शाद शामिल हैं। रमन जोत सिंह,हर्ष कुमार,दीपांशु,अभिनव चौहान अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किए गए हैं। नीरज कुमार व इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग का आयोजन काशीपुर व देहरादून में किया जा रहा है। जनपद की ए टीम देहरादून में आयोजित लीग मैचों में प्रतिभाग करेगी। उन्होंनें बताया कि ए टीम में सुशांत नेगी (कप्तान), दक्ष अरोड़ा(उपकप्तान),शिवम शर्मा,नमन शर्मा,आयुष कश्यप,संदीप सिंह,मौहम्मद अफान,प्रियांशु कुमार,कृष्णा कुमार सिंह,संदीप कुमार,हिमांशु भारद्वाज,तन्मय गौतम व हर्षित कश्यप (विकेटकीपर),देवराज मलिक,पार्थ रावत के अलावा अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में शौर्य चौहान,सुजात मलिक,नयन त्यागी,अंशुमन चौहान, ओजस पांडे शामिल हैं।
Comments
Post a Comment