’अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,नैनीताल के निर्देशन एवं अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन में सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,अल्मोड़ा शचि शर्मा एवं प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड,अल्मोड़ा रवीन्द्र देव मिश्र द्वारा किशोर न्याय भवन सभागार में एसजेपीयू/जे.जे.बी.सीडब्ल्यूसी व अन्य स्टेक धारकों का रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम व मासिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें जे.जे. अधिनियम,जे.जे नियमों,बाल अधिकारों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया व प्रासंगिक निर्णयों के विषय में सभी हितधारकों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment