हरिद्वार। जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती आशा वालिया की प्रथम पुण्यतिथि पर संत महापुरूषों व समाज के गणमान्य लोगों ने उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। जगजीतपुर स्थित आनंद अखाड़े में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि जीव का संसार में आवागमन प्रकृति का नियम है और आत्मा अजर अमर है। उन्होंने कहा कि दिवंगत आशा वालिया ने एक सदगृहिणी व के रूप में परिवार का पालन किया और पति राकेश वालिया का कदम कदम पर साथ निभाते हुए संतान को संस्कारवान बनाया। आज वे भले ही भौतिक रूप से संसार में नहीं है। लेकिन उनके विचार सदैव पूरे वालिया परिवार को मार्गदर्शन देते रहेंगे। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि जिला प्रैस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया की धर्मपत्नि स्वर्गीय श्रीमती आशा वालिया संत महापुरूषों के प्रति बेहद श्रद्धाभाव रखने वाली महिला थी। उन्होंने जिस प्रकार प्रकार परिवार का पालन पोषण किया। उससे प्रत्येक गृहणी को प्रेरणा लेनी चाहिए। महंत गोविंददास,स्वामी आदियोगी,स्वामी बिपनानंद,स्वामी नागेंद्र महाराज ने कहा कि भारतीय संस्कृति में एक स्त्री को बेटी,बहन,पत्नि और मां के रूप में समाज में उच्च स्थान दिया गया है। स्त्री ही परिवार और समाज को दिशा प्रदान करती है। दिवंगत आशा वालिया ने कुशलतापूर्वक अपने सभी दायित्वों का निर्वहन किया। उनकी स्मृतियां सदैव वालिया परिवार को राह दिखाती रहेंगी। स्वामी केशवानंद,स्वामी ऋषि रामकृष्ण, स्वामी शिवानंद भारती ने भी आशीवर्चन प्रदान करते हुए दिवंगत आशा वालिया को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समाजसेवी पूनम भगत,सारिका प्रधान,आशा किरण,रजनी वालिया, कुलदीप वालिया,प्रदीप शर्मा,अतुल शर्मा,रीतिका वालिया,गायत्री वालिया,रीना वालिया,अशोक शर्मा,अनिल कक्कड़,राजेश जायसवाल,अतुल मगन,अमित वालिया,शिवराज वालिया,हिमांशु वालिया,अंजना वालिया,भावना रावत,नीशु वालिया,अनिल मिश्रा,नितिन वालिया,रक्षित वालिया, प्रवीन वालिया,सतीश वालिया,सुनील पांडे,सचिन सैनी,जहांगीर मलिक,लव शर्मा,अमरीश कुमार, तनवीर अली,नीरज छाछर,राजकुमार पाल,अनिल बिष्ट,मनोज कश्यप,देवेश,आशु शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment