हरिद्वार। अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 220 पव्वे बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों साजन पुत्र अशोक निवासीझलकारी बस्ती, गजा पुत्र धीर सिंह निवासी टेलीफोन एक्सचेन्ज के निकट, ललतारौ पुल गुरूदारे के पास निवासी महिला, प्रदीप उर्फ दीप्पा पुत्र स्व.राजाराम निवासी कुंज गली खडखडी, सोमवीर पुत्र महीपाल निवासी रानीगली भूपतवाला व सुनील सिंह उर्फ लम्बू पुत्र छोटेलाल निवासी झुग्गी झोपडी लालजीवाला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। इसके अलावा चेकिंग के दौरान वाल्मिीकि चौक भार्गव गली से विशाल पुत्र संजय निवासी मिश्रा वाली गली ब्रह्मपुरी को चाकू समेत गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment