हरिद्वार। ज्वालापुर में हजरत आशिक अली शाह रह.उर्फ दादा पीर का उर्स अकीदत और खुलूस के साथ मनाया गया। दरगाह पर अकीदत के फूल पेश कर अकीदतमंदों ने खुशहाली और अमन चैन की दुआएं मांगी। महफिले समा में कव्वालों ने कलाम पेश कर समा बांधा। इस दौरान सभी अकीदतमंदों को लंगर वितरित किया गया। मोहल्ला कैथवाड़ा स्थित हजरत आशिक अली शाह रह. की दरगाह परिसर में उर्स का आगाज खानकाह-ए-फैजाने वाहिद के गद्दीनशीं हजरत सैय्यद फरीद आलम साबरी साहब की सरपरस्ती में किया गया। उन्होंने फातिहाख्वानी के बाद दुआ कराई। इसके बाद महफिल-ए-समा में देर रात कव्वालों ने सूफी कलाम पेश किए। मुख्य अतिथि के रूप में पिरान कलियर दरगाह हजरत साबिर पाक के सज्जादनशीं परिवार से साहबजादा पीर शाह खालिक मियां शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सैनी,हेमा भंडारी,ममता सिंह,आरिफ पीरजी आदि ने भी पहुंचकर दरगाह पर अकीदत के फूल पेश किए। दरगाह के सज्जादानशीं गुलफराज अहमद व कमेटी के उपाध्यक्ष इसरार खान ने बताया कि दरगाह पर हर साल उर्स धूमधाम से मनाया जाता है। सर्वधर्म के अकीदतमंद उर्स में पहुंचते हैं। इस दौरान सैय्यद मुजीब,यूसुफ गौड़,नफीस अंसारी,मेहराज खान,कादर खान,अनीस खान,शहजाद साबरी,अब्दुल सुब्हान अंसारी,नफीस,इशरत, नियाजी अली आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment