हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड केंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में आयोजित विदाई समारोह में बीईएमएस के सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। मुख्य अतिथि इएमए इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस ताकुली उपस्थित रहे। समारोह में लक्ष्मी कुशवाहा,मंजुला होलकर,शिवांकी कल्याण,रूद्राक्षी आर्य ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने स्टाफ की तरफ से विदाई गीत हम सबकी दुआएं लेते जाओ, तुम्हें जीवन में सफलता अपार मिले,हमारी कभी ना याद आएं तुम्हें खुशियां अपार मिले प्रस्तुत किया तथा छात्रों को अपने चिकित्सीय जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि डा.ताकुली ने कहा कि छात्र जीवन,मनुष्य जीवन का अहम हिस्सा है। कुशल चिकित्सक बनकर यहां से जाने के बाद रोगियों की स्वास्थ्य सेवा के रूप में समाज सेवा करें और अपने इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करें। प्राचार्या डा.विजय लक्ष्मी,डा.ऋचा आर्य,डा.कमलेश शर्मा,डा. बीबी कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार। बालाजी इंस्टीट्यूट आफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड केंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर आनन्द नगर बहादराबाद में आयोजित विदाई समारोह में बीईएमएस के सीनियर छात्रों को जूनियर छात्रों ने विदाई दी। मुख्य अतिथि इएमए इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस ताकुली उपस्थित रहे। समारोह में लक्ष्मी कुशवाहा,मंजुला होलकर,शिवांकी कल्याण,रूद्राक्षी आर्य ने नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक डा.केपीएस चौहान ने स्टाफ की तरफ से विदाई गीत हम सबकी दुआएं लेते जाओ, तुम्हें जीवन में सफलता अपार मिले,हमारी कभी ना याद आएं तुम्हें खुशियां अपार मिले प्रस्तुत किया तथा छात्रों को अपने चिकित्सीय जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि डा.ताकुली ने कहा कि छात्र जीवन,मनुष्य जीवन का अहम हिस्सा है। कुशल चिकित्सक बनकर यहां से जाने के बाद रोगियों की स्वास्थ्य सेवा के रूप में समाज सेवा करें और अपने इंस्टीट्यूट का नाम रोशन करें। प्राचार्या डा.विजय लक्ष्मी,डा.ऋचा आर्य,डा.कमलेश शर्मा,डा. बीबी कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
Comments
Post a Comment