Skip to main content

एचसीसी, पीएसए और वीजी स्पोर्टस ने जीते लीग मैच

 


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के चौथे दिन हरिद्वार क्रिकेट क्लब व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच जमालपुर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरिद्वार क्रिकेेट क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट पर 237रन बनाए। जिसमें कुशाग्र पांडे 104,आदित्य कटारिया 50,साहिर शर्मा 28, अभिवन चौहान ने 22रन बनााए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अहमजीत सिंह 2, साबिर और सौम्य प्रताप ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी 23.4ओवर में 86रन ही बना सकी और हरिद्वार क्रिकेट क्लब ने 151रन से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ कृष्णा मलवाल ने 21रन बनाए। हरिद्वार क्रिकेट क्लब की तरफ से शौर्य चौहान,आदित्य कटारिया व राघव कमेरिया ने 3-3विकेट लिए। एचसीसी के कुशाग्र पांडे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी व वीजी स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वीर शौर्य क्रिकेट एकेडमी ने 38.4ओवर में 163रन बनाए। जिसमें मौहम्मद जैद 26,अर्शलान 28,उत्तम भारद्वाज 29,तमीम ने 20रन बनाए। वीजी स्पोर्टस की तरफ से तेजस कौशिक 3,आदित्य गिरी, नारंग त्यागी और रूद्राक्ष कपिल ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वीजी स्पोर्टस ने 36.5 ओवर में 9विकेट पर 164रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें अर्णव सैनी 51,रूद्राक्ष कपिल 22,कुशाग्र ने 21रन बनाए। वीर शौर्य की तरफ से मौहम्मद जैद 3,तमीम व युग अग्रवाल 2-2 तथा आकाश कुमार ने 1विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस के गेंदबाज तेजस कौशिक को मैन आफ द मैच चुना गया। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी रूड़की व प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1ओवर में 90रन पर आउट हो गयी। नवयुवक की तरफ से रजत दास 31,वंश 23 व मौहम्मद शाद ने 20रन बनाए। प्रकाश स्पोर्टस की तरफ से सनत खुराना 4, तन्मय 3,मौहम्मद सादिक व अनिकेत ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रकाश स्पोर्टस ने 22.3 ओवर में 5 विकेट पर 94रन बनाकर मैच जीत लिया। जिसमें साकेत 29,अवि शुक्ला ने 26रन बनाए। नवयुवक क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में मौहम्मद शाद 4 व कार्तिक ने 1 विकेट लिया। पीएसए के गेंदबाज सनत खुरान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने मैन ऑॅफ द मैच चुने गए खिलाड़ियों को पुरूस्कार प्रदान किए। अंपायरिंग राहुल गुप्ता,स्वतंत्र चौहान,मिंटू कुमार, मंजीत, शहंशाह आलम व चिराग तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य, रितेश यादव व देव सेठी ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार एवं सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को वीजी स्पोर्टस व एक्सीलेंस के बीच वीजी ग्राउंड पर, जिमखाना व राईजिंग स्टार के बीच पीएसए ग्राउंड पर तथा केएलसीए व नाइनटी नाइन के बीच एचसीसी मैदान पर मैच खेल जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को ...