विधानसभावार ईवीएम के लिए 92टेबल रखी जायेगी,खानपुर,हरिद्वार के लिए सर्वाधिक 23-23
हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में किया गया। मतगणना कार्मिकों का प्रथम रेंडमाईजेशन मे 125 मतगणना सुपरवाईजर,138मतगणना सहायक व 149 माईक्रोआब्जर्बर की तैनाती की गयी। इसी तरह पोस्टल मतगणना हेतु 52मतगणना सुपरवाईजर,104 मतगणना सहायक व 52माईक्रोआब्जर्बर की तैनाती की गई। मतगणना कार्मिकों के प्रथम रेंडमाईजेशन में कार्मिकों की तैनाती की गयी तथा द्वितीय रेंडमाईजेशन में मतगणना कार्मिकांे को विधानसभा आवंटन होगा तथा तृतीय रेंडमाईजेशन मंे विधानसभावार मतगणना टेबल आवंटित होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना विधानसभावार 92(ई.वी.एम)टेबल रखी जायेगी तथा पोस्टल मतों की गणना 40टेबलों में होगी। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ,अपर जिलाधिकारी पी.एल.शाह,उप जिलाधिकारी मनीष सिंह,जिला शिक्षाधिकारी के.के.गुप्ता ,अपर सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल,अरूणेश पैन्यूली,देवेन्द्र सिंह अधिकारी,युद्धवीर सिंह मौजूद थे। इसके पश्चात कलेक्ट्रट सभागर में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों तथा प्रत्याशियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने प्रत्याशियों से कहा कि मतगणना हेतु नियमानुसार अपने-अपने मतगणना निर्वाचन अभिकर्ता बनाएं तथा मतगणना में दौरान फार्म 17की कॉपी भी ला सकते हैं जो कि मतदान समाप्ति पर निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराई गई थी। उन्होंने मतगणना हेतु अभिकर्ताओं के नामित करने के लिए जारी गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि ईटीबीपीएस की प्री काउंटिंग हेतु 30 टेबल,पोस्टल बैलेट की गणना हेतु रिटर्निंग ऑफिसर टेबल सहित 41टेबल लगाई जाएंगी। ईवीएम की गणना हेतु विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर,झबरेड़ा,पिरान कलियर,रुड़की,खानपुर,मंगलौर,लक्सर,हरिद्वार,हरिद्वार ग्रामीण हेतु प्रति विधानसभा 8-8ईवीएम गणना टेबल लगाई जाएंगी,भेल रानीपुर तथा ज्वालापुर के लिए 10-10टेबल तथा धरमपुर,डोईवाला तथा ऋषिकेश में रिटर्निंग ऑफिसर टेबल सहित 15-15 टेबल लगाई जाएंगी। उन्होंने ईबीएम गणना चक्र के बारे में बताया कि विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर, मंगलौर की 17,डोईवाला की 14,ऋषिकेश की 13,हरिद्वार तथा खानपुर की 23-23,भेल रानीपुर तथा हरिद्वार ग्रामीण की 21,ज्वालापुर की 15,भगवानपुर की 20,झबरेड़ा की 19,पिरान कलियर तथा रुड़की की 18 चक्र में गणना की जाएगी।बैठक में नोडल स्वीप प्रतीक जैन,अपर जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एल शाह,परियोजना निदेशक के.ए.तिवारी,ए.आरओ देवेश शाश्नी,अजयवीर सिंह,मनीष सिंह,जितेन्द्र सिंह,लक्ष्मीराज चौहान,प्रेमलाल,कुश्म चौहान,युक्ता मिश्रा, विजय देवराड़ी,वेद प्रकाश,गोपाल सिंह चौहान,नोडल सुरेश तोमर,बीजेपी के विमल कुमार,प्रतीक ध्यानी,कांग्रेस प्रदीप जगता,बीएसपी मौ.युसुफ,निर्दलीय अवनीश कुमार ,आशीष ध्यानी,पी.पी.एल.प्रत्याशी ललित कुमार,सुरेश पाल,अभिकर्ता देवराज मौजूद थे।
Comments
Post a Comment