हरिद्वार। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से ज्वालापुर में रेलवे रोड़ पर छबील लगाकर लोगों को ठंडा और मीठा शर्बत वितरित किया गया। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर जारी है। सड़कों पर कहीं भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। जिससे राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में राहगीरों को राहत देने के लिए ठंडा और मीठा शर्बत वितरित किया गया। 2 जून तक निरंतर शर्बत वितरित किया जाएगा। सुनील अरोड़ा ने व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं से भी राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए आगे आने और आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की। इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार, जिला महामंत्री राम अरोड़ा,प्रदीप कालरा,जिला संयोजक राजू ओबरॉय,संदीप कपूर व सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment