हरिद्वार। सोमवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डीएवी जगजीतपुर का बारहवीं का परिणाम 100फीसदी रहा। 98.6प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग के प्रखर जैन अव्वल रहे। प्रखर जैन ने फ़िजिक्स,गणित और कम्प्यूटर में 100 में से 100अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर मानविकी की श्रेया मालसी रही। 98.2फीसदी अंक प्राप्त करने साथ श्रेया मालसी ने पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 100अंक प्राप्त किए हैं। मानविकी की आस्था सान्याल ने 95.8प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में 94.6 फीसदी अंको के साथ आशी पुण्डीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर की परीक्षा में शामिल हुए स्कूल के 216 छात्र-छात्राओं में से 35 ने 90फीसदी से अधिक,126 ने 75फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी छात्र-छात्राओंको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को छात्रों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
हरिद्वार। सोमवार को घोषित सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में डीएवी जगजीतपुर का बारहवीं का परिणाम 100फीसदी रहा। 98.6प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान वर्ग के प्रखर जैन अव्वल रहे। प्रखर जैन ने फ़िजिक्स,गणित और कम्प्यूटर में 100 में से 100अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर मानविकी की श्रेया मालसी रही। 98.2फीसदी अंक प्राप्त करने साथ श्रेया मालसी ने पॉलिटिकल साइंस में 100 में से 100अंक प्राप्त किए हैं। मानविकी की आस्था सान्याल ने 95.8प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में 94.6 फीसदी अंको के साथ आशी पुण्डीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटर की परीक्षा में शामिल हुए स्कूल के 216 छात्र-छात्राओं में से 35 ने 90फीसदी से अधिक,126 ने 75फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी छात्र-छात्राओंको बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की तथा सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को छात्रों का इसी प्रकार मार्गदर्शन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment