हरिद्वार। नाबालिगा को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म के मामले में लकसर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने आस मौहम्मद उर्फ आशु पुत्र हासीम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर के खिलाफ अपने दो साथीयों के साथ मिलकर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुलसलाकर ले जाने व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने बाद आरोपियों की तलाश में जुटी कोतवाली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आस मौहम्मद व उसके साथी कुलवीर उर्फ वीर पुत्र मदन कश्यप निवासी भगवानपुर चन्दनपुर मंगलौर को मुख्य आरोपी आस मौहम्मद के घर से गिरफ्तार कर नाबालिगा को सकुशल बरामद कर लिया। तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।
Comments
Post a Comment