Skip to main content

मौजूद चुनौतियों को केंद्र में रख कर करें शोध,

 आईआईएम काशीपुर में आयोजित तीन दिवसीय कोलोकियम में विशेषज्ञों की सलाह

देहरादून। देश के प्रमुख संस्थानों के 295 प्रतिभागियों के साथ, उत्तर भारत का सबसे बड़ा तीन दिवसीय स्कॉलर्स कॉन्क्लेव मैनेजमेंट एजुकेशन एंड रिसर्च कोलोकियम (एमईआरसी), शुक्रवार को भारतीय प्रबंधन संस्थान,काशीपुर में शुरू हुआ। आईआईएम काशीपुर द्वारा प्रबंधन शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नॉलेज,इनोवेशन और नेटवर्किंग को केंद्र में रखते हुए आयोजन किया हैं। इसमें देश भर से प्रतिभाशाली विद्यार्थी अपने शोध कार्य को साझा करने, विचारों का आदान-प्रदान करने,नवीनतम शोध रुझानों को समझने और सार्थक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एकत्रित होते हैं। इस कॉन्क्लेव में एक दर्जन आईआईटी और एनआईटी, 10आईआईएम,कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टैक्नोलॉजी,अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय,दिल्ली विश्वविद्यालय,केंद्रीय विश्वविद्यालय और देश के अन्य प्रमुख संस्थानों के शोधकर्ता अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान शोध छात्रों को विशेषज्ञों से व्यावहारिक सुझाव हासिल करने का अवसर भी मिलेगा। इस कार्यक्रम में सरकारी संस्थानों के अलावा, निजी संस्थानों के स्कॉलर भी बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं। इस कॉन्क्लेव के लिए आईआईएम काशीपुर को 720शोध पत्र प्राप्त हुए थे,जिनमें लगभग 50प्रतिशत शोध पत्र महिलाओ के हैं।ई-कॉमर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल,भारत की कोविड-19वैक्सीन कूटनीति,ऑनलाइन शॉपिंग की गहरी पड़ताल,लॉटरी के अनपेक्षित परिणाम ,गिग श्रमिकों का जीवन और अन्य प्रासंगिक विषयों पर 300 आवेदनों को शॉर्टलिस्ट किया गया। तीन सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को क्रमशः 25,000 रुपये,20,000रुपये और 15,000रुपये की राशि से सम्मानित किया जाएगा। कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूसी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.जय आडवाणी,जिनके पास दो दशकों से अधिक का अनुभव है, ने बताया कि,‘अब तक रिसर्च और उद्योग को दो अलग-अलग पहलू माना जाता था, लेकिन विकसित होती तकनीक के साथ, अब उद्योग को चुनौतियों का समाधान करने या उद्योग की खामियों को ठीक करने के लिए शोधकर्ताओं के सपोर्ट की आवश्यकता है। कोविड-19महामारी के बाद,उद्योग डिजिटल एडवांसमेंट के रास्ते पर है,और शोधकर्ता इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’’शोध और अनुसंधान से जुड़ी भविष्य की संभावनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा,‘‘ इंडस्ट्री में ऑटोमोबाइल,साइबर सुरक्षा,आईटी और अन्य अनेक कंपनियां अपने लिए विशेष प्रॉडक्ट विकसित करने या अपने संचालन को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अनुसंधान और विकास पर एक दशक का समय और पैसा खर्च कर रहे है। अकेले बैंगलुरू में ही अनेक बहुराष्ट्रीय कंपनियों की 500से अधिक आरएंडडी इकाइयाँ हैं। आज इंडस्ट्री की मौजूद चुनौतियों को केंद्र में रख कर रिसर्च करने की जरूरत है। कोलोकियम में विभिन्न विषयों पर आवेदन प्राप्त हुए है,इनमें ओबीएचआर,आईटी,इकोनॉमिक्स,फाइनेंस,मार्केटिंग,ऑपरेशंस और स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन शामिल है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार आवेदनों में पिछली बार के मुकाबले 400फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टोरल प्रोग्राम के चेयरपर्सन और एमईआरसी के संयोजक डॉ.सब्यसाची पात्रा ने कहा,‘‘हम भारत भर के प्रमुख संस्थानों से 300 से अधिक प्रतिभागियों की मेजबानी करके रोमांचित अनुभव कर रहे हैं। जहां तक शोध पत्रों का सवाल है,हमें 10विभिन्न थीम पर आधारित 720 से अधिक शोध पत्र हासिल हुए हैं,जिनमें कम्युनिकेशन,इकोनॉमिक्स,आईटी और सिस्टम, मार्केटिंग,ऑर्गनाइजेशनल बिहेवियर,ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट,ऑपरेशंस और डिसीजन साइंसेज, पब्लिक पॉलिसी और गवर्नेंस ,स्ट्रेटेजी और एंटरप्रेन्योरशिप,सस्टेनेबिलिटी इन एमएसएमई और फाइनेंस और अकाउंटिंग जैसे विषय शामिल किए गए हैं। कोलोकियम के संयोजक प्रो.सोमनाथ चक्रवर्ती,डीन(अकादमिक) ने कहा,‘‘इस सम्मेलन में भाग लेने वाले डॉक्टरेट विद्वानों के लिए यह कोलोकियम उनकी शैक्षणिक यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके लिए यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है,जहां वे अपने शोध को प्रस्तुत करने के साथ-साथ विशेषज्ञों से रचनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर सकते हैं,जिनकी सहायता से वे एक शोधकर्ता के रूप में अपने कौशल को निखार सकते हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।