हरिद्वार। चारधाम पंजीकरण व्यवस्था के विरोध में संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग एवं टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने प्रतिष्ठान बंद कर सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए माया देवी प्रांगण में यज्ञ किया। जिसमें हरिद्वार के पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायी शामिल हुए। टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलुवालिया ने कहा कि सरकार की नीतियों के चलते चारधाम यात्रा के लिए आ रहे यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनकी आस्था को भी ठेस पहुंच रही है। साथ ही पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार चार धाम यात्रा को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करे। चारधाम यात्रा में पंजीकरण बाध्यता पूर्ण रूप से समाप्त की जाए और रास्ते से सभी बैरियर तुरंत प्रभाव हटाए जाए। यदि मांगे नहीं मानी गयी तो पर्यटन व्यवसायी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। महामंत्री सुमित ने कहा कि चारधाम यात्रा में आज तक ऐसा नहीं हुआ जो आज हो रहा है। सरकार चार धाम यात्रा के पंजीकरण को लेकर अपना तुगलकी फरमान जारी कर देती है।एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने की बात करती है। वही दूसरी और पर्यटन से जुड़े व्यावसायियों के लिए ऐसी नीतियाँ बनाती हैं। इस बार चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन इस तरह लग रहा है। जैसे विदेश जाने के लिए वीजा बनवाना हो। पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायियों पर आर्थिक संकट आ गया है। श्रद्धांलु हरिद्वार ऋषिकेश में रुके हुए हैं। गाड़िया खड़ी हैं। सरकार बड़े पैकेज वालों को प्राथमिकता देकर चार धाम भेज रही है। गरीब आदमी के लिए चार धाम यात्रा पर जाने की कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार की दोहरी नीति नहीं चलेगी। व्यवस्था बनाना सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटन कारोबारियों ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए यज्ञ किया। यदि सरकार नहीं जागती है तो सड़क से सदन तक आंदोलन होगा। जिसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया,टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय शर्मा, टेंपो ट्रेवलर यूनियन अध्यक्ष सुनील जायसवाल,विजय शुक्ला,अरविंद खनेजा,अंजित कुमार ,रंजित सिंह,अर्जुन सैनी,अवतार सिंह,इकबाल सिंह,मुकेश कुमार,उमेश पालीवाल, सुमित श्रीकुंज ,हरीश भाटिया,विक्रांत गर्ग,अंकित राणा,सौरव वर्मा,उमेश कुमार,ओवेश सिसोदिया,सुरेंद्र जैन, दीपक उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में ट्रैवल व्यवसायी शामिल रहे।
Comments
Post a Comment