हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर निगम,एनएचएआई व जनप्रतिनिधियों के साथ नाला सफाई के कार्य का मौका मुआयना करने के निर्देश दिये। भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू,अनिरूद्ध भाटी,राजेश शर्मा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर ने अधिकारियों को निष्काम सेवा ट्रस्ट से लेकर विभिन्न नालों सहित सूखी नदी व ललतारौ (नदी) का निरीक्षण करवाया। इस मौके पर भाजपा पार्षद दल के उपनेता रहे अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि नगर निगम समूचे निगम क्षेत्र में लगभग 35नालों का टेंडर करवाकर सफाई करवा रहा है। उक्त टेण्टर में शहर के कुछ प्रमुख नाले छूट गये हैं। जिनमें वार्ड नं.3 स्थित मोतीचूर रेलवे स्टेशन मार्ग के निकट निष्काम सेवा ट्रस्ट धर्मशाला से लेकर होटल लैटीटयूट तक नाला दूधाधारी चौक से लेकर पावनधाम तिराहे तक राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित दोनों ओर नाला खड़खड़ी स्थित सूखी नदी,बिल्बकेश्वर कालोनी से लेकर बिरला घाट तक ललतारौ (नदी) में अभी तक सफाई का कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। भाजपा नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू व राजेश शर्मा ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार,कनखल,मध्य हरिद्वार ज्वालापुर में अनेक नाले मलबे से भरे हुए हैं उनमें अभी तक सफाई कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ है। एनएचएआई के अधिकारी अतुल शर्मा ने कहा कि नगर निगम के नालों से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग के नालों की सफाई नगर निगम करायेगा तो एनएचएआई नगर निगम को उसका भुगतान करेगा। निवृत्त पार्षद विनीत जौली ने कहा कि ललतारौ नदी में शीघ्र बृहद स्तर पर सफाई कराना अत्यन्त आवश्यक है। सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर छूटे हुए नालों की सफाई शीघ्र प्रारम्भ करें। एनएचएआई व नगर निगम के मध्य आपसी समन्वय बन गया है कि एनएचएआई नालों की सफाई के लिये नगर निगम को भुगतान करेगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि वह सोमवार को सिंचाई विभाग,नगर निगम,एनएचएआई व वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर छूटे हुए नालों की सफाई की कार्य योजना तैयार करेंगी। नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवान ने कहा कि नगर निगम नालों की सफाई का कार्य तेजी से करवा रहा है। कुछ नाले टेण्डर प्रक्रिया में छूट गये थे उनका भी शीघ्र टेण्डर करवाकर सफाई कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है। इस दौरान भाजपा मण्डल अध्यक्ष तरूण नैयर,भाजपा नेता आकाश भाटी,नीरज शर्मा ने भी नालों की सफाई व्यवस्था में अपने सुझाव दिये। स्थलीय निरीक्षण में नगर निगम के अधिशासी अभियन्ता आनन्द मिश्रवान,अवर अभियन्ता दिनेश काण्डपाल,एनएचएआई से अतुल शर्मा,नीरज शर्मा,राघव ठाकुर,सुखेन्द्र तोमर,आदित्य यादव ,संजय पाल,हरीश साहनी,दिनेश शर्मा,गोपी सैनी समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment