हरिद्वार। भाजपा नेता विदित शर्मा व आकाश भाटी ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों पर भूपतवाला क्षेत्र में नालों की सफाई कराने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नालों की सफाई नहीं होने पर भूपतवाला क्षेत्र में जलभराव की संभावना से विधायक मदन कौशिक को अवगत कराया। विदित शर्मा ने कहा कि श्यामलोक,गायत्री विहार,केले वाली पुलिया से मस्तराम गली तक आने वाला बड़ा नाला नेशनल हाईवे के नाले में कनेक्ट होता है। नाला गंदगी और मलबे से पूरा भरा हुआ है। नाले की सफाई नहीं होने से बरसात में क्षेत्र में जलभराव की समस्या होने की संभावना बनी हुई है। नाले की सफाई के साथ चौड़ीकरण भी होना है। विदित शर्मा ने बताया कि विधायक मदन कौशिक के निर्देश पर वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने इंडियन टेंपल के बाहर गंदगी से भरे नाले की सफाई करायी। इस अवसर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी अजय सिंह,ब्रिज इंजीनियर कपिल कुमार,कार्यदायी संस्था एईसी के ठेकेदार,समाजसेवी सतनाम सिंह,रूपेश बंसल,गोविंद तोमर,प्रकाश कश्यप,महावीर सैनी,कालीचरण,शकुंतला देवी,राकेश शर्मा,लक्ष्मी देवी,प्रवीण द्विवेदी, मनीष सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment