हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज और आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी ने केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से दिल्ली में भेंटवार्ता के दौरान उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया और मनसा देवी के दर्शन के लिए हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मां मनसा देवी की चुनरी ओढ़ाकर उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक कुशल प्रशासक के रूप में केंद्र सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी योगदान करेंगे। उन्होंने कहा कि धर्म सत्ता और राजसत्ता के समन्वय से भारत जल्द ही विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होकर पूरी दुनिया को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेगा। आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने में लगातार सकारात्मक योगदान किया है। पूरी दुनिया के लोग सनातन धर्म संस्कृति के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण और अध्यात्म का मार्ग प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि देवभूमि के संत महापुरूषों की दिव्य वाणी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया को मार्गदर्शन मिलता है। इस अवसर पर आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी,समाजसेवी शांतनु शुक्ला,आचार्य मनीष भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment