हरिद्वार। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए गऊ घाट पर चलाया जा रहा शरबत वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। ट्रस्ट की और 27दिन तक निरंतर ठंडा मीठा शरबत वितरित किया गया। समापन अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक बाबा नन्दलाल महाराज ने गंगा पूजन, दीपदान और गंगा में दुग्धाभिषेक कर श्रद्धालु भक्तों को शरबत वितरित किया। बाबा नंदलाल महाराज ने कि मानव सेवा ही ईश्वरीय आराधना है। भीषण गर्मी में बाहर से आने वाले श्रद्धालु भक्तों को ठंडा शरबत वितरित करना बेहर सराहनीय कार्य है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए और सेवा कार्यो में सहयोग करना चाहिए। गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल खड़का ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शरबत वितरित करने का संकल्प लिया गया था। संकल्प को निभाते हुए 27दिन तक ठंडा मीठा शरबत वितरित किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में आए बदलाव की वजह से तापमान निरंतर बढ़ रहा है। जिससे सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। असंतुलित हुए पर्यावरण को संतुलित करने में भागीदारी करते हुए ट्रस्ट की और से पौधारोपण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया है। अभियान के तहत ट्रस्ट की और से विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ निरंतर उनकी देखभाल भी की जाएगी। जिससे पौधे वृक्ष बनकर छाया और शुद्ध वायु प्रदान करें। इस अवसर पर पंडित जीवन जोशी,अंकित शर्मा,राजकुमार सोनी,तुषार सोनी,राजेश सोनी,ललित सोनी,नितिन श्रोत्रिय, सन्नी वर्मा,हरमीत वर्मा,शिवकुमार ग्रोवर,गिर्राज प्रसाद गुप्ता,कैलाशचंद गुप्ता,सचिन शर्मा सरदार ,हरी वर्मा,अमरचंद वर्मा,लखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment