मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आयी महिला के गले से झपटी एक लाख रूपए कीमत की चेन बरामद
हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने आयी महिला श्रद्धालु के गले से चेन छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने दो महिला स्नेचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख रूपए कीमत की सोने की चेन बरामद हुई है। परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आयी औरंगाबाद बिहार निवासी महिला नमिता पत्नि नवीन ने शनिवार को मनसा देवी मंदिर में दर्शन करने के दौरान गले से सोने की चेन झपट लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद विवेचना औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई अर्जुन सिंह को सौंपी गयी। एसआई अर्जुन सिंह ने गठित पुलिस टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर अपर रोड से प्रीति पत्नी राहुल व पूनम पत्नि राजेश निवासी ग्राम महाराजगंज थाना गाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गयी सोने की चेन बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई अर्जुन सिंह,महिला एसआई निशा सिंह, हेडकांस्टेबल संदीप कपूर,कांस्टेबल सौरभ,अमित भट्ट व दिनेश शामिल रहे।
Comments
Post a Comment