गोयनका दम्पति को हिमालय की हरित भेंट रूद्राक्ष का पौधा आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया
ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कलकता में आयोजित राधेश्याम गोयनका और श्रीमती सरोज गोयनका की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर विशेष रूप से सहभाग कर पूरे परिवार को संस्कार,संस्कृति व एकता के साथ रहने का मंत्र दिया। स्वामी जी ने कहा कि यह है भारत की संस्कृति जहां पर विवाह के 60वर्षों के बाद भी वही साथी, वही साथ और फिर भी हनीमून मना सकते हैं,यही है भारतीय संस्कारों की विशेषता। यदि परिवार में संस्कार होते हैं तो रिश्ते फिर किस्तों में नहीं होते हैं न ही मतलब के होते हैं बल्कि मस्ती भरे होते हैं जो जीवन को भी मस्त कर देते हैं। स्वामी जी ने कहा कि गोयनका परिवार ने दिखा दिया कि वैवाहिक वर्षगांठ भी किस प्रकार संस्कारमय आदर्शमय और दिव्यता से युक्त मनायी जा सकती हैं। अपनी संस्कृति के संरक्षण का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। गोयनका परिवार की साथ-साथ रह रही तीन पीढ़ियां और आगे आने वाली पीढ़ियों के लिये यह प्रेरणा है। गोयनका जी की 60वीं वर्षगांठ उनकी वर्तमान पीढ़ी व आगे आने वाली पीढ़ियों के लिये प्रेरित होने व अनुप्राणित होने का दिव्य अवसर है। स्वामी जी ने कहा कि परिवार एक वट वृक्ष की तरह है। जिस प्रकार वटवृक्ष की अनेक शाखायें होती हैं परन्तु शाखायें तब तक ही हरी-भरी रहती है जब तक जड़ें स्वस्थ और मजबूत होती है। अगर जड़ों में किसी प्रकार की परेशानी होती हैं तो शाखायें अपने आप सूखने लगती है। परिवार भी बिल्कुल वृक्ष की तरह ही हैं। भारत आज तक संस्कृति व संस्कारों के बल पर ही खड़ा हुआ है। सदियों तक भारत पर आक्रमण हुये,अनेक आक्रमणकारी आयें परन्तु भारत ने सब का सामना किया,आज भी भारत अपने संस्कारों व संस्कारों से युक्त परिवारों के बल पर खड़ा हैं। उन्होंने कहा कि गोयनका परिवार की एक पीढ़ी ने संस्कारों से युक्त वैवाहिक वर्षगांठ मनाकर अपनी संस्कृति व संस्कारों के संरक्षण का संदेश दिया और दूसरी पीढ़ी ने शोर-शराबे से दूर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास के अपने-अपने राम कार्यक्रम का आयोजन कर एक अद्भुत संदेश दिया। आज एक अद्भुत व अभूतपूर्व भामाशाह की जयंती पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि राजस्थान की धरती से आकर भामाशाह ने पूरे भारत में अनेक मन्दिरों,उद्योगों का निर्माण किया। भामाशाह की जयंती पर स्वामी ने कहा कि राजस्थान की धरती से आकर राधेश्याम गोयनका ने अपने मित्र राधेश्याम अग्रवाल के साथ मिलकर बालासोर में भगवान जगन्नाथ जी के मन्दिर का निर्माण कराया,जो वास्तव में अद्भुत है और उनका निर्माण भी ऐसे कराया कि वह एक हजार से भी अधिक वर्षों तक जैसे का वैसा रह सके और कलकता का सिद्धि विनायक मन्दिर तो अद्भुत,अलौकिक व दिव्य हैं। वे केवल उद्योगपति नहीं बने बल्कि दूसरों को सहयोग करते हुये उद्योगी के साथ सहयोगी भी बने और समाज को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। गोयनका परिवार को स्वामी जी ने रूद्राक्ष का दिव्य पौधा भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। स्वामी जी ने कहा कि दान व दानवीरों की चर्चा होते ही भामाशाह का नाम सब से पहले आता हैं। देश रक्षा के लिए महाराणा प्रताप के चरणों में अपनी सब जमा पूँजी अर्पित करने वाले दानवीर भामाशाह देशभक्ति का उद्भुत संदेश दिया। दानवीर भामाशाह ने महाराणा प्रताप को धन की मदद करने के लिये के स्वयं का तथा पुरखों का कमाया हुआ अपार धन उनके चरणों में अर्पित करते हुये कहा कि यह सब धन मैंने देश से ही कमाया है। यदि यह देश की रक्षा में लग जाये, तो यह मेरा और मेरे परिवार का अहोभाग्य ही होगा। स्वामी जी ने कहा कि ये है भारत की माटी जिसने महाराणा प्रताप जैसे अद्म्य साहसी मातृभूमि के रक्षक और भामाशाह जैसे दानवीरों को जन्म दिया।
Comments
Post a Comment