ळरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्तमान समय मे चलाये जा रहे अभियान ड्रग्स फ्री देव भूमि को नशा मुक्त करने नशा अवैध शराब, स्मैक, चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए निर्देशन के अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद के पर्यवेक्षण में अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा स्मैक, चरस, अवैध शराब के कारोबार मैं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने हेतु थाना बहादराबाद क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए हुए हैं तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही है। दिनांक-27.07.24 को सल्फर मोड के पास निकट शान्तरशाह के पास आरोपी शिवकुमार पुत्र राजाराम निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार के कब्जे से 269.42ग्राम चरस के साथ पकडा गया। जिसके विरुद्ध थाना बहादराबाद हरिद्वार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment