हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे। एक पेड़ मां के नाम अभियान के निमित्त आज पड़ोसी राज्यों से आए शिव भक्त कावड़ियों ने जटवाड़ा पुल ज्वालापुर में सीतापुर कावड़ सेवा दल के पंडाल में वृक्षारोपण किया। मीरापुर जानसठ क्षेत्र से आए शिव भक्त कावड़िया टिंकू कंबोज ने अपने सुपुत्र अर्णव एवं साथियों के साथ वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड,हरिद्वार आगमन पर श्रावण मास आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, साथ ही आज वृक्षारोपण कर आज के समय में वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक है क्योंकि पेड़ पर्यावरण और आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं आज के समय हम देख ही रहे हैं कि इस समय भी पर्याप्त बारिश ना होना यह दर्शाता है कि वृक्षों की अधिक कमी है। इस बार शिव भक्तों को इतनी अधिक गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है। वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है जो कि इस वातावरण को बचा सकता है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी,शिव भक्त कावड़िया,सागर सिंह,कुनाल,नरेश कुमार, मदनपाल,शिव कुमार,कावड़ सेवादल से पदाधिकारी,अशोक चौहान, वरुण चौहान,मणिकांत,बक्शी चौहान,नितिन चौहान,अखिल कुमार आदि उपस्थित रहे।
हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।
Comments
Post a Comment