Skip to main content

क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर जुड़ रहा है युवा वर्ग- संजय सैनी


 हरिद्वार। आम आदमी पार्टी जिला कार्यालय पर वार्ड नंबर 43पावॅधोई से शाहनवाज के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस समर्थित युवाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शाहनवाज गौड़,इकराम गौड़,इरशाद अहमद गोड़,सादाब गौड़,साकिर गौड ़,जांवेद गौड़ सलमान गोर्ड,शाह नवाज गौड़,इरफान गौड़,गुलबहार बोर्ड, गुलजार गौड़,रियान गौड़ थे। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से ज्वालापुर के विभिन्न वार्डों में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली और पंजाब मैं पार्टी के बारे में जैसा सुना था वही सब कुछ पार्टी हरिद्वार में सत्ता में न होते हुए भी निःशुल्क करवा रही है जो कि सराहनीय है। इसी के चलते लगातार अलग-अलग वाड़ों से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा लगाए जाने वाले स्मार्ट प्रीपेड मीटर के बारे में पूछने पर मेरे द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जो मीटर लगे हुए हैं हो सकता है उसमें 5:या 10ःकी रीडिंग कम आती हो या बिजली की चोरी होती हो। एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और पंजाब में बिजली मुफ्त दे रही है वहीं दूसरी तरफ ऊर्जा प्रदेश में5:से 10ःरीडिंग की जनता से। रिकवरी के लिए भी नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। एक सरकार मुफ्त बिजली दे रही है वहीं दूसरी सरकार 5ःसे 10ःरीडिंग की रिकवरी में अरबों रुपया खर्च करके जनता का शोषण करने में लगी हुई है इस 5ः से 10ःरीडिंग की रिकवरी तो की ही जाएगी और इसकी रिकवरी के लिए जो स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं और जिनका भुगतान अगले 10वर्ष तक बिजली विभाग अडाणी को करेगा,उसकी भरपाई भी किसी ना किसी रूप में विभाग जनता से ही करेगा।स्मार्ट मीटर का ठेका अडाणी को दिया गया है। अडाणी से यारी निभाने के लिए जनता पर बिजली की मार सरकार द्वारा की जा रही है। पहले गरीब लोगों को बिजली का बिल जमा करने के लिए 10 से 15 दिन का समय मिल जाता था और यदि किसी माह उसके पास पैसे नहीं हुए तो वो दो महीने का एक साथ जमा कर देता था ,लेकिन अब एडवांस में बिजली को रिचार्ज करवाना पड़ेगा। इसके चलते बहुत से गरीब परिवार कई कई दिनों तक अंधेरे में रहने वाले हैं या बिजली से वंचित होने वाले हैं। उत्तराखण्ड वैसे भी कृषि प्रधान प्रदेश में है। यहाँ पे सभी लोग ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाते हैं। यह समस्या भी गरीब जनता के सामने आएगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। पार्टी शीघ्र ही इसके विरोध में एक विशाल प्रदर्शन करने जा रही है। इस अवसर पर पार्टी जिला महासचिव संगठन अंबरीश गिरि,डॉक्टर मेहरबान,मयंक गुप्ता ,धीरज पीटर अभिषेक ,विशाल शर्मा ,गुलशन शर्मा उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

गौ गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया

  हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है।  महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा कि वर्तमा

ऋषिकेश मेयर सहित तीन नेताओं को पार्टी ने थमाया नोटिस

 हरिद्वार। भाजपा की ओर से ऋषिकेश मेयर,मण्डल अध्यक्ष सहित तीन नेताओं को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के अन्दर नोटिस का जबाव मांगा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में ऋषिकेश की मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं, ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष दिनेश सती और पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनबीर सिंह चैहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में सभी को एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण लिखित रूप से प्रदेश अध्यक्ष अथवा महामंत्री को देने को कहा गया है।

धूमधाम से गंगा जी मे प्रवाहित होगा पवित्र जोत,होगा दुग्धाभिषेक -डॉ0नागपाल

 112वॉ मुलतान जोत महोत्सव 7अगस्त को,लाखों श्रद्वालु बनेंगे साक्षी हरिद्वार। समाज मे आपसी भाईचारे और शांति को बढ़ावा देने के संकल्प के साथ शुरू हुई जोत महोसत्व का सफर पराधीन भारत से शुरू होकर स्वाधीन भारत मे भी जारी है। पाकिस्तान के मुल्तान प्रान्त से 1911 में भक्त रूपचंद जी द्वारा पैदल आकर गंगा में जोत प्रवाहित करने का सिलसिला शुरू हुआ जो आज भी अनवरत 112वे वर्ष में भी जारी है। इस सांस्कृतिक और सामाजिक परम्परा को जारी रखने का कार्य अखिल भारतीय मुल्तान युवा संगठन बखूबी आगे बढ़ा रहे है। संगठन अध्यक्ष डॉ महेन्द्र नागपाल व अन्य पदाधिकारियो ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से  मुल्तान जोत महोत्सव के संबंध मे वार्ता की। वार्ता के दौरान डॉ नागपाल ने बताया कि 7 अगस्त को धूमधाम से  मुलतान जोट महोत्सव सम्पन्न होगा जिसके हजारों श्रद्धालु गवाह बनेंगे। उन्होंने बताया कि आजादी के 75वी वर्षगांठ पर जोट महोत्सव को तिरंगा यात्रा के साथ जोड़ने का प्रयास होगा। श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह सुन्दर कांड का पाठ, हवन व प्रसाद वितरण होगा। गंगा जी का दुग्धाभिषेक, पूजन के साथ विशेष ज्योति गंगा जी को अर्पित करेगे।