हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा द्वारा आयोजित बैठक में ऑटो चालकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निदान के लिए ऑटो यूनियन पदाधिकारियों के साथ एआरटीओ से मुलाकात कर समाधान का भरोसा दिलाया। सुनील सेठी ने कहा कि छोटा हो या बड़ा प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार करने का अधिकार है। शहर में ऑटो चलाकर आजीविका कमाने वाले ऑटो चालकों के लिए सरकार द्वारा खाली स्थानों पर स्टेंड,धूप बारिश से बचाने के लिए टीन शेड की व्यवस्था के साथ प्रत्येक ऑटो चालक का परिवार सहित मुफ्त बीमा होना चाहिए। इसके लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की जाएगी। यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा ने बताया कि सुनील सेठी व्यापारियों और हरिद्वार की जनसमस्याओं के लिए संघर्ष करते हैं। ऑटो चालकों की समस्याओं को सुनकर उन्होंने उच्च अधिकारियों और सरकार तक ले जाने का आश्वासन दिया है। बैठक में मुख्य रूप से कैलाश सिंह,मुकेश रावत,नरेंद्रसिंह रावत,दीपक सिंह,सन्नी अरोड़ा,रवि कुमार, दिनेश सिंह,राहुल कुमार,अमित रावत,दिनेश रावत मौजूद रहे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment