हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यालय पर शनिवार को नवनियुक्त प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियो का भव्य स्वागत हुआ। नवनियुक्त कार्यकारिणी में संजय सैनी को जिलाध्यक्ष हरिद्वार अधिवक्ता सचिन बेदी को जिला उपाध्यक्ष,अमरीश गिरि को महासचिव संगठन और जाति राम को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रशांत राय को पूर्वांचल प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष और ममता को महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रहें प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन का गठन कर दिया गया है। धरातल पर कार्य करने वाले और पार्टी में निष्ठा रखने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है शीघ्र ही निचले स्तर तक पूरे प्रदेश में संघठन खड़ा होकर नगर निकाय का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी। जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा की शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी और विधानसभा की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी और अच्छे लोगों को जिम्मेदारी देकर बूथ स्तर तक पार्टी की नीतियों को को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। व्यवहारिकता की क्रांति अभियान के तहत जन हित से जुड़े 9 मुद्दों पर आपत्तियां दर्ज की जा चुकी हैं। जो आपत्तियां दर्ज की गई हैं उन पर आगे सूचना भी मांगी गई है। सूचना प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। अब संगठन बन चुका है,पार्टी जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाएगी। आवश्यकता पड़ने पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा। गरीब जनता से जुड़े हुए मुख्य 4 मुद्दे हैं बिजली,सीवर,पानी और हाउस टैक्स आम आदमी पार्टी इन चारों मुद्दों पर कार्य करेगी। इस अवसर पर वार्ड नंबर 33 और 35 से श्रीमती राकेश,बिमला देवी,कोमल और बबली ने पार्टी की सदस्यता भी ली। इस अवसर ब्रह्मपाल चौहान,श्रवण कुमार गुप्ता,बालेश सिंह ,यशपाल चौहान,डॉ.मेहरबान अली,राकेश लोहाट ,अमन द्वीप,सतेन्द्र कुमार,चांद सिंह,शुभम सेनी,सागरतेश्वर,अनूप चौधरी,शिव कुमार,दयाराम रवि,नरेश कुमार,सुनील नौटियाल,आकाश ,मुहम्मद हुसैन,खालिद हसन,विजयपाल उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment