हरिद्वार। फिरौती के लिए अपहरण किए जाने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती 5 मई को ब्रह्मपुरी निवासी पूनम ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फिरौती के लिए उनके पति नरेश कुमार का अपहरण कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने निरंजनी अखाड़ा रोड़ हनुमान मंदिर के पास से एक आरोपी रामकुमार पुत्र रक्षा राम निवासी ग्राम पुजारी टिबा थाना धोनीपुर जिला गोंडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार चल रहे चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में एसएसआई सतेन्द्र बुटोला, कांस्टेबल सौरभ व अमित शामिल रहे।
Comments
Post a Comment