हरिद्वार। श्रीदेवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)और पुण्यदायी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 23 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को लेकर गुरुबख्श विहार,कनखल में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। समिति के प्रांत प्रभारी रविन्द्र गोयल ने बताया,कि राजधानी दिल्ली से 27सितम्बर को शाम 4.30 बजे उत्तराखंड के नारसन बार्डर पहुंचेगी। जहां यात्रा का भव्य स्वागत पुण्यदायी सेवा समिति करके उन्हें निष्काम सेवा ट्रस्ट भूपतवाला,हरिद्वार लेकर आएगी। अगले दिन 28 सितम्बर शनिवार को यात्रा सुबह 9बजे भूपतवाला से शुरु होकर,सूखी नदी खडखडी,भीमगौडा,हर की पौडी मार्ग,अपर रोड,शिवमूर्ति चौक होती हुई कनखल सतीघाट पर दोपहर 1बजे पहुंचेगी। जहां समिति 100किलो दूध की धारा व वैदिक रीति के साथ उन सभी हजारों अस्थि कलशों का विसर्जन करेगी।श्री गोयल ने कहा,कि इस संदर्भ में राजधानी दिल्ली में श्रीदेवोत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र व महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा,संगठन मंत्री दीपक गुप्ता से बातचीत हो चुकी है। इस पूरे कार्य में श्री गोयल ने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। बैठक में बी.के.मेहता,आंनद प्रकाश टुटेजा,अवनीश गोयल,अशोक गुप्ता,ओडी शर्मा,अजय पाठक,डाक्टर संदीप मलिक,पं.प्रेमचंद पोखरियाल,सुनील मोदी,भारत भूषण,महेश चन्द्र काला,जानकी प्रसाद,ओमदत्त शर्मा,अरुण कुमार गुप्ता,टीकम सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
हरिद्वार। कुंभ में पहली बार गौ सेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा राजस्थान की ओर से गौ महिमा को भारतीय जनमानस में स्थापित करने के लिए वेद लक्ष्णा गो गंगा कृपा कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया है। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखंड गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, गो ऋषि दत्त शरणानंद, गोवत्स राधा कृष्ण, महंत रविंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने किया। महोत्सव के संबध में महंत रविंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य गौ महिमा को भारतीय जनमानस में पुनः स्थापित करना है। गौ माता की रचना सृष्टि की रचना के साथ ही हुई थी, गोमूत्र एंटीबायोटिक होता है जो शरीर में प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के हानिकारक विषाणुओ को समाप्त करता है, गो पंचगव्य का प्रयोग करने से शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर मजबूत होता है रोगों से लड़ने की क्षमता कई गुना बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक महामारी ने सभी को आतंकित किया है। परंतु जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है। कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाता है। उन्होंने गो पंचगव्य की विशेषताएं बताते हुए कहा ...
Comments
Post a Comment