हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार का चोरी के 4 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों में दो हरिद्वार व दो यूपी के सहारनपुर जनपद के रहने वाले हैं। बीती 26सितम्बर को थाना भगवानपुर के डाडा जलालपुर निवासी नदीम एवं 27सितम्बर को खेड़ी शिकोहरपुर निवासी शमीम उर्फ छोटा उनकी बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने वंश कुमार पुत्र रविन्द्र एवं विशु कुमार पुत्र लालचन्द निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर हरिद्वार व विदित वर्मन पुत्र प्रदीप कुमार वर्मन निवासी गढ़ीमलूक न.1 शहर कोतवाली जिला सहारनपुर यूपी तथा कमलजीत पुत्र रामभोल सिंह निवासी पुंवारका थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर यूपी को गौशाला नदी से खेडी शिकोहपुर जाने वाले रास्ते से चोरी की चार बाइकों समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज शर्मा,एसआई प्रवीण बिष्ट,एएसआई बिजेन्द्र सिंह,कांस्टेबल रविंद्र भण्डारी,गजेन्द्र,नरेन्द्र,विक्रम शामिल रहे।
Comments
Post a Comment