’प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड के आह्वान पर ओपीडी बहिष्कार करेंगे चिकित्सक
हरिद्वार। 09सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड, शाखा हरिद्वार के चिकित्सकों 04अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी के बहिष्कार का ऐलान किया है। हालांकि इमेरजैंसी सेवा बहाल रहेगी। गौरतलब है कि महिला ज़िला चिकित्सालय में सोमवार को प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड,शाखा हरिद्वार एक बैठक आहूत की गई। बैठक में विगत दो सप्ताह से अपनी ९सूत्री मांगों को लेकर शाखा के चिकित्सको ने प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखंड के आवाहन पर सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर आगामी ४ अक्टूबर से संपूर्ण ओपीडी कार्य बहिष्कार पर जाने के फ़ैसले का पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। विगत दो सप्ताह से प्रदेश के समस्त चिकित्सक उपरोक्त मांगो के नहीं माने जाने के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर सेवाएं दे रहे हैं,लेकिन निदेशालय/सचिवालय में बैठे अफसरों के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है,अतंतः चिकित्सको को हताश होकर ४ अक्टूबर से ओपीडी कार्य बहिष्कार के लिए बाध्य होना पड़ेगा। बहिष्कार के दोंरान भी हम लोग क्षेत्र एवम प्रदेश की जनता को परेशान नहीं करना चाहते है इस हेतु इमरजेंसी एव पोस्टमॉर्टम सेवाये चलती रहेंगी। सोमवार की मीटिंग के दौरान हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष डॉ.यशपाल तोमर,डा.सी.पी त्रिपाटी,डा.मनीष दत्त,डा.राजेश गुप्ता,डा.संदीप निगम,डा.रणवीर सिंह,डा.सुव्रत अरोड़ा,डा राम प्रकाश,डा.शशिकांत,डा.एस.के.सोनी,डा.विवेक तिवारी,डा.हितेन जंगपाँगी,डॉ.संजय त्यागी,डा.शिवम् पाठक,डॉ.प्रशांत सैनी,डा.शदाब,डा.अल्पना खरे,डा.पूनम सक्सेना,डा.विकासदीप,डा.स्वाति वर्मा, डा. प्रदीप बिस्ट,डॉ धीरेंद्र अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment