प्रयागराज महाकुंभ में प्रसाद के रूप में वितरित किए जाएंगे 51हजार पौधे-आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी
हरिद्वार। प्रयागराज कुंभ मेले को लेकर श्री पंचदशनाम आह्वान अखाड़े में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महामंत्री सत्य गिरी महाराज एवं रमता पंचों ने भाग लिया। बैठक में प्रयागराज महाकुंभ को लेकर संत महापुरूषों ने विचार विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए आह्वान अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि प्रयाग राज महाकुंभ भव्य दिव्य बेहतर तरीके से संपन्न होना चाहिए। महाकुंभ मेले में पहुंचने वाले संत महापुरूषों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महाकुंभ मेले में विभिन्न राज्यों से पहुंचने वाले संतों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होनी चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि महाकंुभ मेले की व्यवस्थाएं बेहतर होेनी चाहिए। पथ प्रकाश से लेकर बिजली पानी एवं मूलभूत सुविधाएं संतों महापुरूषों को मिले। महाकंुभ मेले में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि इस बार महाकुंभ मेले में 51 हजार वृक्षों को प्रसाद के रूप में भक्तों को वितरित किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण संवर्द्धन का विशेष ध्यान भी बड़े आयोजनों में किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी के दिशा निर्देशों पर महाकुंभ मेला सकुशल संपन्न होगा। उन्होंने शाही स्नान शब्द पर भी बोलते हुए कहा कि परंपरांओं में राजसी स्नान ही चला आ रहा है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी द्वारा जो प्रस्ताव दिए गए हैं,उस पर हमारा समर्थन है। महामंत्री सत्य गिरी ने कहा कि शीघ्र ही अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से मिलकर अखाड़े को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं दिलाने के लिए वार्ता की जाएगी। बैठक में महंत रामानंद पुरी,राजेंद्र भारती,थानापति महंत हरिओम भारती,महंत केशवपुरी,महंत एवं प्रवक्ता चेतनानंद गिरी,श्रीमहंत गीतानंद गिरी ,थानापति नरेंद्र गिरी,महंत भगीरथ गिरी,महंत रमेश गिरी,महंत भावनानंद गिरी,महंत गंगा भारती एवं महंत समर गिरी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment